बेगूसराय में ट्रक ने ऑटो में मारी ठोकर, किन्नर की मौत के बाद बवाल
बिहार के बेगूसराय में तेज रफ्तार ट्रक ने एक ऑटो में ठोकर मार दी। ऑटो सवार एक किन्नर की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए । घटना से नाराज किन्नर समाज के के लोगों ने एनएच-31 को जामकर जमकर हंगामा किया। जाम हटाने पहुंची पुलिस का किन्नरों ने विरोध किया। पुलिस ने करीब दो घंटे के बाद हल्का बल प्रयोग कर जाम को खत्म कराया। मृतक की पहचान वीरपुर थाना क्षेत्र के गेनहरपुर निवासी वाल्मीकि पासवान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सिंघौल थाना क्षेत्र के तिलरथ एनएच 31 के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को ठोकर मार दिया, जिससे ऑटो पर सवार तीन लोग घायल हो गए। जिसमें एक की मौत हो गई। अन्य दो का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।
Edited byCurated byदेवेन्द्र कश्यप|Contributed byसंदीप कुमार|TimesXP Hindi|18 Sept 2023