Bihar: बेगूसराय में बकाया रुपया मांगने पर मिली मौत, दोस्त ने ही गोली मारकर कर दी धीरज की हत्या
1366 views
begusarai की वीडियो को सब्सक्राइब करेबेगूसराय: बिहार की बेगूसराय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 20 अगस्त की रात हुए धीरज कुमार हत्याकांड का खुलासा किया है। हत्या में शामिल एक बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। धीरज कुमार की हत्या उसके दोस्तों ने ही बकाया डेढ़ लाख रुपया मांगने पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के पोखर के पास चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव निवासी धीरज कुमार की उसके साथियों ने ही मोबाइल खरीदने के बहाने बुलाकर बाजार ले गए। रास्ते में पोखर के पास खाना-पीना खिलाने के बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना में कुल पांच बदमाश शामिल थे। पुलिस में घटना में शामिल मुख्य आरोपी सतीश पासवान को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि हत्या करने के बाद मंझौल डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। जांच के दौरान मुख्य आरोपी को हत्या में प्रयोग किया हुआ हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
begusarai|Edited byआशुतोष कुमार पांडेय|Contributed byसंदीप कुमार|TimesXP HindiUpdated: 24 Aug 2023, 8:36 pm