आरा: मामूली विवाद में जमकर चले लाठी और डंडे, तीन लोग पहुंच गए अस्पताल
आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के न्यू शीतल टोला में सोमवार को मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में दोनों पक्षों से चचेरे भाई समेत तीन लोग जख्मी हो गए। जिसके बाद परिजन द्वारा उनका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया। वहीं सूचना पाकर नवादा थाना पुलिस आरा सदर अस्पताल पहुंची और उन्हें अपने साथ थाने ले गई। जानकारी के अनुसार, जख्मियों में एक पक्ष के नवादा थाना क्षेत्र के न्यू शीतल टोला निवासी विनोद सिंह का 17 वर्षीय पुत्र अमन कुमार शामिल है। जबकि दूसरे पक्ष से बड़हरा थाना क्षेत्र के बिंदगावां गांव निवासी सत्येंद्र नारायण सिंह का 25 वर्षीय पुत्र गुरु शंकर सिंह और संजय कुमार सिंह का 18 वर्षीय पुत्र और उसका चचेरा भाई ऋषभ कुमार शामिल है। वे दोनों वर्तमान में न्यू शीतल अपने मकान में रहते हैं। इधर एक पक्ष के अमन कुमार ने बताया कि गुरु शंकर सिंह के घर में प्लास्टर का काम चल रहा था और उनके द्वारा गली में ठेला लगाकर सामान उतरवाया जा रहा था। तभी उसका दोस्त बाइक से उधर से घर जा रहा था तो उसने कहा कि ठेला को थोड़ा आगे बढ़ा लीजिए। इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई। जिसके बाद गुरु शंकर सिंह और उसके भाई द्वारा गाली-गलौज किया जाने लगा। जब उसने इसका विरोध किया और अपने दोस्त का बीच-बचाव कर रहा था। उसी दौरान उन लोगों ने कुदाल से उसके सिर पर मार दिया गया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया जबकि दूसरे पक्ष के ऋषभ कुमार ने बताया कि उसके घर के बाहर ठेले से बालू उतर रहा था। तभी एक बाइक पर तीन लड़के आए और गाली-गलौज करने लगे। जब उसने उन्हें कहा कि गाली क्यों दे रहे हो बालू उतर जाएगा तो मैं ठेला हटा दूंगा। लेकिन वे लोग नहीं माने और लड़ाई करने पर उतर गए। इसके बाद उन लोगों द्वारा मेरे भाई के सिर पर कुदाल से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। जबकि मुझे बांस से मार कर जख्मी कर दिया। जिसके बाद सभी का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया।
Edited byCurated byदेवेन्द्र कश्यप|Contributed byरंभा कुमारी|TimesXP Hindi|18 Sept 2023