KTM Duke 390, First Ride Experience, आख़िर क्यों ख़रीदें, देखें वीडियो
1039 views
auto की वीडियो को सब्सक्राइब करेKTM Duke 390 को हाल ही में 3.10 लाख रुपए की क़ीमत पर launch किया है। इस बाइक में नये मॉडल में 3 Riding Modes मिलते है और पहले से इस बाइक का वजन कम हो गया है और अब ज़्यादा ground clearance इस गाड़ी में मिलता है साथ ही साथ इसमें seat height भी कम हो गई है। इस KTM Duke 390 new model 2024 की टॉप speed 150 Kmph से भी ज़्यादा है.. इन सब पर ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरा विडयो.